Site icon Monday Morning News Network

सख्त निर्देश के बावजूदअन्य जिलों से ट्रक पहुंचे बालू घाट , कोरोना की आशंका में लोगों ने किया भारी विरोध

बालू घाटों पर अन्य जिलों से बालू वाहन के प्रवेश बंद करने की मांग पर गाँव वासियों का विरोध प्रदर्शन

बुदबुद। पूर्व बर्द्धमान जिले के गल्सी थाना अंतर्गत गोह ग्राम के लोगों ने शुक्रवार को बालू वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन लगभग 4 घंटे तक चला। इस दौरान गोह ग्राम बाईपास सड़क को भी अवरोध कर दिया था । गाँव वासियों ने बताया कि अन्य जिलों के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होने के बावजूद भी सिल्ला घाट पर सैकड़ों वाहन बालू लोडिंग करने जा रहे हैं। जिसके कारण अन्य जिलों से बालू वाहन चालक और खलासी से इलाके में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है।

खबर मिलते ही मौके पर गल्सी थाना पहुँची। गाँव वासियों को समझा-बुझाकर परिस्थिति को नियंत्रण में लाया। उसके बाद गाँव वासियों ने अवरोध हटा लिया। गाँव वासियों के दबाव पर बालू घाट के मालिक माइकिंग करके सभी वाहनों को गाँव के बाहर निकालने की व्यवस्था किया। बालू घाटों पर बालू लोडिंग बंद कर दिया गया।

पूर्व बर्द्धमान जिला शासक के निर्देश के बावजूद भी अन्य जिलों से बालू वाहन कैसे पहुँची। प्रशासन जाँच पड़ताल कर रही है।


(संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद)

Last updated: मई 29th, 2020 by Durgapur Correspondent