Site icon Monday Morning News Network

पार्वती मंदिर क्षतिग्रस्त होने पर उग्र हो गए हनुमान बाजार के लोग, इस शर्त पर बनी बात

लोयाबाद। कनकनी में हैवी ब्लास्टिंग से माता पार्वती की मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना बुधवार को कब हुई ये किसी को पता नहीं है। गुरुवार सुबह पूजा करने लोग मन्दिर आये तो क्षतिग्रस्त मंदिर देख कर उग्र हो गये। और कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी हिलटॉप राइज का काम ठप कर दिया गया।

सुबह प्रथम पाली से काम बन्द है। हालांकि बीच में काम चालू करने को लेकर ग्रामीण दो गुट में बटे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग से मन्दिर का गुम्बद गिर गया। वहीं कम्पनी के जीएम अंजय सिंह ने कहा कि मंदिर पहले से जर्जर था। बुधवार को तेज आँधी से मन्दिर में क्षति हुई है।

घटनास्थल पहुंची पुलिस

पुलिस दोनों के बीच मध्यस्थता कराने में लगी हुई थी। पहली राउंड के वार्ता के बाद कम्पनी काम चालू कर दिया। तत्काल पुलिस ग्रामीणों को समझा कर निकल गए।

पुलिस के जाते ही कनकनी के ही एक गुट काम चालू करने के बाद आकर मन्दिर पक्ष के लोगों से उलझ गया। इतने में मन्दिर पक्ष लोग भी अड़ गए। चालू हुई कम्पनी का काम फिर बन्द कर दिया गया।इस बार मन्दिर के पक्ष में महिलायेंं भी उतर गई। झाड़ू लिए हुए हाथों में प्रदर्शन करने लगी।

बीसीसीएल के अधिकारियों एवं कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामले को बिगड़ता देख डीएसपी मुकेश कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह जोगता थानेदार जनार्दन राम मौके पर पहुँच गए।

करीब दो घण्टे के मॉन मनव्वल बाद मन्दिर मरम्मत पर सहमति बनी। कम्पनी की ओर से एक रकम मन्दिर बनवाने के लिए स्वीकार किया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

घटना के संबंध में बातया जाता है कि कनकनी में शिव मंदिर परिसर में माता पार्वती का मंदिर है। गुरुवार सुबह में गाँव वाले जब मन्दिर आये तो मन्दिर का गुम्बद गिरा हुआ पाया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार दोपहर बीसीसीएल कनकनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग किया गया।इसी वजह से मन्दिर का गुम्बद गिरा है। गुम्बद का मलबा मन्दिर में ही पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने मन्दिर निर्माण की मांग को लेकर कम्पनी का उत्पन्न ठप कर दिया। कम्पनी की ओर से साइट इंचार्ज ओमप्रकाश चौहान, मन्दिर की ओर से इम्तियाज अहमद, संजय पांडे, दीपक सिंह , रवीन्द्र यादव , राजा यादव ,रवि यादव शामिल थे।

Last updated: मई 21st, 2020 by Pappu Ahmad