Site icon Monday Morning News Network

वार्ड पार्षद के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, लगाए गंभीर आरोप

दुर्गापुर 38 नंबर वार्ड पार्षद के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं

38 नंबर वार्ड पार्षद की पदत्याग की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन जताया

दुर्गापुर: 38 नंबर वार्ड रातुडिया अंगदपुर के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह को अंगदपुर हेड क्वार्टर मोड़ के समीप हैनीमैन सारणी रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया और प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कि पार्षद आलो सतरा उन्नयन पर नजर ना देकर वह फैक्ट्रियों से पैसा वसूली कर अपना घर बना रही है और सोना गहना खरीदने में व्यस्त हैं ।

लोगों का आरोप है कि वह इलाके के महिलाओं को जोर जबरदस्ती मीटिंग जुलूस में जाने के लिए दबाव बनाती हैं । उसके पति और भाई ने इलाके में आतंक का माहौल बना रखा है । इसके अलावा शराब का अड्डा , जुआ गाँजा का ठेक बनाने में मदद कर रहे हैं और उन लोगों से वसूली भी कर रहे हैं । इन सब आरोपों को लेकर आज हैनिमैन सारणी रास्ते को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

मौके पर तैनात पुलिसकर्मी

घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर रास्ते को खाली कराया । बताया गया कि करीब एक घंटा से अधिक रास्ता अवरोध था आलो सांतरा ने बताया कि आरोप झूठा है । उन्होंने कहा कि वार्ड में रास्ता, पानी, विद्युत सहित काफी विकास कार्य किया गया है ।

Last updated: जून 7th, 2019 by Durgapur Correspondent