Site icon Monday Morning News Network

चक्रवाती तूफान आइला और अम्फान के बाद अब यास के आने की खबर से डरे सुंदरवन इलाके के लोग, कहा राज्य में आई दो तूफानों ने उनका सब कुछ छीन लिया

पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटिवर्तीय क्षेत्रों में आगामी 26 मई को चक्रवाती तूफान यास के आने की खबर ने पश्चिम बंगाल के सुंदरवन इलाके में रह रहे लोगों के होश उड़ा कर रख दिया है।लोगों के अंदर तूफान के आने की भय कुछ इस कदर समा गई है के वो अब ये कहने पर मजबूर हो गए है, कि इस तूफान से पहले राज्य में आइला और अम्फान ने कुछ इस कदर अपना कहर बरपाया था के उस कहर का दर्द वो आज तक नहीं भूल पाए हैं।

उनके इलाके में तूफान की चपेट में आने से टूटे घर इधर उधर बिखरे कई पेंड ये याद दिलाने के लिए काफी है।के तूफान ने इलाके के लोगों को कितना नुकसान और उन्हें कितना दर्द दिया है। ऐसे में वो लोग जिला प्रशासन और NDRF की टीम के साथ मिलकर तूफान से होने वाली तबाही को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।उनका मानना है। के अगर उनकी मदद के लिए NDRF की टीम जिला और पुलिस प्रशासन इतनी जीतोड़ मेहनत कर सकती है।

वो उनकी मदद करने में क्यों पीछे हट सकते हैं।यही कारण है, के लोग तटिवर्तीय क्षेत्रों में लगे कामजोर बान्धों को मजबूत करने में लगे है।साथ ही पानी की कैसे निकासी हो जगह -जगह जल जमाव न हो जिसके लिए वो दिनरात मेहनत कर रहे हैं। जो काबिले तारीफ है।जिसकी सराहना करते इलाके के प्रशासन भी नहीं थक रहे हैं और वो यह कहने पर मजबूर हो जा रहे हैं के लोगों की मदद और उनकी जागरूकता से हम तूफान को रोक तो नहीं सकते पर उससे होने वाली तबाही को काफी हद तक कम जरूर कर सकते है।

Last updated: मई 25th, 2021 by Rishi Gupta