Site icon Monday Morning News Network

जिला भू-अर्जन द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सिंघरावां के रैयत हुए एकजुट

चौपारण प्रखंड के जीटी रोड के सिक्स लेन निर्माण के लिए जिला भू-अर्जन द्वारा भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ग्राम पंचायत सिंघरावां के रैयत एकजुट हो जिला उपायुक्त को आवेदन दिया। आवेदन में सिंघरावां के रैयत व भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश साव के नेतृत्व में दिया गया। सुरेश साव ने कहा कि जिला भू-अर्जन रैयतों के साथ दोहरी नीति अपना रहा है। वर्षों से मुआवजा को लेकर रैयतों को मानसिक रूप से परेशान करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त के पहल पर नापी कर सरल तरीके से मुआवजा देने की सहमति पर नापी कर मुआवजा नोटिस दिया गया। रैयतों ने नोटिस के आधार पर अपना-अपना मुआवजा के कागजात जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा किया। जमा होने के बाद जिला भू-अर्जन कार्यालय ने दोहरी चाल चलकर सत्यापन के नाम पर अंचल कार्यालय भेज दिया। भाजपा नेता साव ने कहा कि रैयतों की फाइल चौपारण आने के बाद हल्का कर्मचारी के द्वारा खूब मनमानी किया गया। चढ़ावा चढ़ाने वालों का मुआवजा फाइल जिला भू-अर्जन कार्यालय पहुँच गया और जिसने चढ़ावा चढ़ाने में आना-कानी किया। उसका फाइल को विवादित कर भेज दिया। जिससे जिला भू-अर्जन कार्यालय ने न्यायालय या ट्रेजरी में भेजने की तैयारी कर रहा है। जिला भू-अर्जन कार्यालय की इस दोहरी चाल को देखते हुए मुखिया अंजू देवी, भाजपा नेता सुरेश साव, कॉंग्रेस नेता गोपाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार, मनोज साव, ननकू साव, डिगलाल साव, ब्रिजु प्रसाद, राजा अंसारी, बीरेंद्र विश्वकर्मा, अशोक कुमार, बंटी कुमार, भागीरथ कुमार, गोबिंद मिस्त्री, सुभाष साव, देवानन्द साव, अमित कुमार ने जिला उपायुक्त से मांग किया है कि सिंघरावां के रैयतों का मुआवजा शिविर लगा कर किया जाय। जिससे एक तरफ सिक्स लेन निर्माण कार्य सफलता की ओर बढ़ सके। दूसरी ओर रैयतों का घर टूटने से पूर्व ही अपना रहने का ठिकाना बना सके।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Aksar Ansari