Site icon Monday Morning News Network

सोनपुर बाजारी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर प्योर शीतलपुर के लोगों ने विरोध जताया

पांडेश्वर। हरिपुर उखड़ा रोड स्थित प्योर सीतलपुर एवं डायमंड मोड़ के लोगों ने रोड पर जल छिड़काव रोड की मरम्मत एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को 2 घंटा तक सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट का ट्रांसपोर्टिंग बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित स्थानीय तृणमूल कॉंग्रेस के नेता एवं पांडेश्वर प्रखंड स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव आनंद सिंह, एवं स्थानीय युवक चंदन पांडे, शेख आजाद प्रदीप गोप सागर कोड़ा शेख पप्पू आदि ने कहा कि इस सड़क मार्ग से सोनपुर बाजारी का सैकड़ों हाईवा डंपर कोयला लदा गाड़ी यातायात करता है। जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में धूल कण उड़ते हैं, जिसके कारण इस रास्ते से आवागमन करने वाले यात्रियों को एवं आसपास के दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, विशेषकर रात में लाइट ना होने के कारण अंधकार रहता है, जिससे इस रोड से गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है।

सोनपुर बाजारी प्रबंधन द्वारा विगत कई महीनों से जल का छिड़काव करना बंद कर दिया है। इसके अलावा रोड पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं, जिससे कि बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। रोजाना बहुत सारे लोग इस रास्ता से गुजरते हैं जिससे कई लोग इस दौरान घटना का शिकार भी हो चुके हैं। प्रबंधन को बार-बार इसकी जानकारी देने के बावजूद भी जरूरी कदम नहीं उठा रही थी हम लोगों ने बाध्य होकर आज ट्रांसपोर्टिंग बंद कर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद सोनपुर बाजारी के प्रोजेक्ट के प्रबंधन के अधिकारी यहाँ पर पहुँचे कर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द दुर्गा पूजा के पहले जल का छिड़काव एवं रोड मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और रास्ते के किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी जिसके बाद ट्रांसपोर्टिंग को चालू किया ।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent