Site icon Monday Morning News Network

वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं अंडाल मदनपुर पंचायत अंतर्गत पलाशवन लोग, पंचायत के प्रति गहरा क्षोभ

अंडाल मदनपुर पंचायत के अंतर्गत पलाशवन में पेयजल की समस्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । हालांकि इस गाँव में मदनपुर ग्राम पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई दी जाती है। फिर भी स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि जो पेयजल सप्लाई की जाती है उससे पंचायत सदस्य खुद पाँव तक नहीं धोते हैं। गाँव के लोग कई बार पंचायत का चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया है।

तकरीबन छः, सात सालों से लोग इसी तरह का पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पंचायत सदस्य एवं इलाके के नेताओं से बार बार शिकायत करके थक गए हैं। लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं देते हैं।


संवाददाता : अजय कुमार लाल

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by News-Desk Andal