Site icon Monday Morning News Network

जलेश्वर महतो के पक्ष में उतरा चौहान और भुइयाँ समाज के लोग

लोयाबाद पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो शिक्षित और सूझबूझ रखने वाले नेता है। वह कभी भी किसी सभा में अमर्यदित शब्द का प्रयोग नहीं करते हैं। उक्त बातें बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर चौहान और भुइयाँ समाज के लोग लोयाबाद में कहीं, कहा जो वीडियो वायरल कर चौहान और भुइयाँ समाज को अपमानित करने की बात कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशश की जा रही है। वह गलत है। बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। बल्कि जलेश्वर के बयान से नसीहत लेने की आवश्यकता है। इन लोगों ने कहा कि उनके बयान को विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर उनके समर्थक द्वारा जलेश्वर महतो जी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। वो नेता चाहता है कि बयान को गलत तरीके से हवा देकर उनके कद घटाया जाए जो मुमकिन नहीं है।

प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से

पूर्व सांसद योगेश्वर प्रशाद योगेश के भतीजे प्राण चौहान, एस एस प्रसाद व मनोज भुईया कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जलेश्वर महतो एक पुराने और गणमान्य नेता है 20 वर्षों से हमलोग उन्हें जान रहे, चौहान और भुइयाँ क्या कभी भी किसी जातियों के बारे अपशब्द भाषा उनके मुँह से नहीं निकलां। वे जात पात की राजनीति नहीं की।कुछ लोग चौहान भुईया समाज को भ्रमित कर समाज में फुट डालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में राजेंद्र चौहान, सूरज भुइयाँ रणजीत चौहान, निकेश पासवान, सुनील भुइयां, गुड्डू भुइयां, शैलेन्द्र भुइयाँ आदि लोग मौजद थे।
Last updated: सितम्बर 22nd, 2021 by Pappu Ahmad