Site icon Monday Morning News Network

बेगुनिया कोलियरी के समक्ष कोड़ा पड़ा भुईया पड़ा के लोगों ने ईसीएल द्वारा उनके आवास खाली कराये जाने की खबर पा किया प्रदर्शन

आसनसोल। बेगुनिया कोलियरी के समक्ष कोड़ा पड़ा भुईया पड़ा जो 60/70 वर्ष से रह रहे लोगों को ECL मैनेजमेंट सेक्रेटरी फोर्स को लेकर जबरन खाली कराने के खबर सुनते ही पश्चिम बंगाल के राज्य अध्यक्ष सिन्टू कुमार भुईया एवं सम्भु भुईया, राकेश दुसाद, जीतू भुईया, पबन भुईया के नेत्रित में सैकड़ों लोगों के साथ बेगुनिया कोलियर के एजेंट ऑफिस के समक्ष घंटों धरना प्रदर्शन किया गया।

समस्त कोविद के नियमों सोशल डिस्टेंस प्लान करते हुए । घंटों देर बाद बेगुनिया कोलियरी के एजेंट साहेब के समक्छ ग्रामीणों के फर्याद को रखा गया और बताया गया कि ए व मज़दूर है जो कोलियरी करण के समय जब खाद्यानों के नाम से लोग दूर भागते थे तब-तब इनके पूर्वजो ने अपने प्राणों के आहुति देकर अयसे कोलियरी का गठन किया था, अपने घोर परिश्रम से राष्ट्रीय करण से लेकर महारथ्न तक पहुँचाया थे। आज उनके विधवा पत्नी या लाचार बेटे बेटी को जो महारथ्न कम्पनी झुगी झोपड़ियो में रह रहे लाचारों में जबरन घर से बेघर करने के का प्रयास कर रहा है।

मैनेजमेंट को राज्य अध्यक्ष सिन्टू कुमार भुईया ने कहा कि बिना घर मुहैया कराए बिना किसी भी गरीबों मज़दूरों के असहाय को घर से बेघर करना बरदास्त नहीं करेंगे। पुनः अगर किसी भी तरह से शक्ति पूर्वक खाली कराने का कोशिश किया गया तो पूरे ECL के सभी कोलियरी पर भुइया समाज उत्थान समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Last updated: मई 5th, 2021 by Rishi Gupta