Site icon Monday Morning News Network

सिख समाज के साथ सभी वर्ग के लोगों ने कृषि बिल के खिलाफ उठाई आवाज़ बताया जनविरोधी कानून

रानीगंज । गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी रानीगंज की ओर से पंजाबी मोड़ पर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में धारणा प्रदर्शन किया । केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल का विरोध किया। जिसमें रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा इतनी ठंड में देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहा है। पूरे देश के साथ रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सिख समाज उनके इस आंदोलन को समर्थन करती है ।

केंद्र सरकार से अनुरोध करती है , तीन काले कृषि बिलों को रद्द करें और किसानों को उनका हक दे ।सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान तेजेंद्र सिंह ने कहा आने वा ली 26 तारीख को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है । हम लोग भी अपने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसानों का हौसला बढ़ाएंगे।सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सचिव तरसेम सिंह ने केंद्र सरकार को आगाह किया अगर तीनों कानून अविलंब वापस नहीं लेती है सरकार तो बंगाल के पूरा सिख समुदाय भी दिल्ली की ओर कूच करने को मजबूर होगा ।

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल बंगाल जॉन के सचिव गुरवीन्द्र सिंह ने कहा जो लोग आंदोलनकारियों को आंतकवादी का खालिस्तानी यों का तकम दे रही है ।जब एक वर्ग को मुगल काल में जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तब उस समय के हिंदू ब्राह्मणों ने नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी की शरण में जाकर सहायता की पुकार लगाई थी गुरु तेग बहादुर जी दूसरे को धर्म की रक्षा करने के लिए अपना बलिदान दे दिया मानवता की रक्षा के लिए शहीद हो गए आज लोग सिख समाज को खालिस्तानी कर रहे हैं। आंतकवादी कर रहे हैं। इतिहास को भुलाने से नहीं होगा इतिहास सच का आईना है आज इस जैसे लोगों को इतिहास से सीखना चाहिए और खालिस्तानी आतंकवादी का तगमा देना अच्छी बात नहीं है ।,खालसा सेवा दल दुर्गापुर के दलविंदर सिंह ने कहा मैं खुद 2 दिन दिल्ली बॉर्डर पर रह कर आया हूँ मैंने महसूस की है उनकी पीड़ा इस ठंड में कैसे वह लोग दिन रात गुजार रहे हैं । 11 किलोमीटर लंबी कतार लगी है आंदोलनकारियों की जो लगातार इस किसान आंदोलन के लिए धरने पर बैठे हैं वहाँ तो हमें कोई खालिस्तानी आंतकवादी नजर नहीं आया। यह सब केंद्र सरकार का प्रोपेगेंडा है जो देश की जनता को में भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है ।

सरदार ,चरणजीत सिंह ने कहा आज अगर इन तीनों कानूनों का बाय काट नहीं किया तो आने वाला है हमारी जनरेशन पूंजी पतियों की गुलाम बन के रह जाएगी ।चंद पूंजीपतियों के लोग ही इस देश में राज करेंगे और आम जनता का शोषण करेंगे।

प्रोफेसर चंद्रशेखर कुंडू, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ,मोहम्मद जनाब अनवर हुसैन ,आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान अमरजीत सिंह बनपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सचिव सुरेंद्र सिंह गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन सोहन सिंह जगत सुधार गुरुद्वारा बेनाचिटी के प्रधान जगदीश सिंह ,सुंदर सिंह बलजीत सिंह राजा सिंह रंजीत सिंह अजीत सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Raniganj correspondent