Site icon Monday Morning News Network

अंत्योदय कार्ड में पहले मिलते थे 35 किलो राशन अब मिलता है 5 किलो

लोयाबाद (धनबाद) –  बाबुओं की एक ग़लती से गरीबों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। बात हो रही अत्यंत गरीब परिवारों की जो राज्य के अंत्योदय कार्डधारी है। इस समय वैसे कार्डधारियों की हालात बदतर हो रही है।

जिनके एक कार्ड से 35 किलो राशन मिल जाया करता था आज उन्हें मात्र 5 किलो से ही सब्र करना पड़ रहा है। सरकार के इस आदेश से अंत्योदय परिवारों के समक्ष फाकाकशी का दौर शुरू होगया है।

वार्ड 08 के लोयाबाद में कई ऐसे परिवार राशन के लिए पार्षद के घर के चक्कर लगा रहे है। घंटों पार्षद के घर के बाहर धरना देकर मायूस लौट रहे हैं । पार्षद भी बेबस नजर आ रहे हैं।

पार्षद महावीर पासी ने कहा कि इस वार्ड के करीब 400 परिवारों के पास  पीला -अंत्योदय कार्ड है।  इस कार्ड में कुल एक परिवार को 35 किलो राशन दिया जाता था। अब इस कार्ड वाले को भी यूनिट पीछे 5 किलो ग्राम राशन देने का आदेश पारित किया गया है। इससे अंत्योदय परिवारों पर आफत आ गया है।

अंत्योदय कार्ड पर परिवार के सदस्यों के नाम न होने के कारण हुई यह समस्या

पार्षद ने जिला प्रशासन से समस्सया पर गौर करते हुए निष्कर्ष कर निकालने की मांग की है। ज्ञात हो कि अंत्योदय कार्ड पर फिक्स की गई 35 किलो राशन के प्रावधान के कारण क्लर्क बॉबुओ ने कार्ड के भीतर परिवारों का नाम एवं संख्या नहीं चढ़ाया। अब इस अंत्योदय कार्ड पर प्रति यूनिट 05 किलो ग्राम राशन देने के आदेश से ये लोग भूखे रहने को मजबूर हो गए है।

Last updated: मई 4th, 2020 by Pappu Ahmad