Site icon Monday Morning News Network

खबर प्रकाशित होने के बाद विधायक ने लिया संज्ञान, बथानबाड़ी के 42 ग्रामीणों को मनरेगा में मिला रोजगार

सालानपुर मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिनों के काम की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को सलानपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत बथानबाड़ी के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था । घटना की खबर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क में  प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्वयं बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने मामले की संज्ञान लेते हुए मामले को लेकर,देन्दूआ पंचायत प्रधान एवं उप प्रधान को तत्काल निष्कर्ष निकलते हुए ग्रामीणों को रोजगार मुहेया करने का निर्देश दिया।  तत्पश्चात गुरुवार को बथानबाड़ी गाँव स्थित निर्माणाधीन फ्रूट गार्डन में 42 ग्रामीणों को मस्टररोल देकर कार्य में नियुक्त किया गया ।

मामले को लेकर विधायक ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत बाथनबाड़ी गाँव में एक फलों का बाग बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फलों के पेड़ लगाए जाएंगे ।  इसी परियोजना में बाग के आस-पास की भूमि को समतल और पेड़ लगाने के लिए गड्ढे किए जा रहे है। जिसमें स्थानीय लोगों को काम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे इसके लिए निरंतर पहल किम जा रही है।


उन्होंने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क  की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिडिया आज एक विशेष माध्यम बन चुका है, जिससे आम जनता की समस्या और जरूर त का पता चल पाता है ।  इस संदर्भ में एक नव नियुक्त श्रमिक ने कहा लॉकडाउन के कारण सभी काम रुक गए थे, हमलोग अपनी  दिनचर्या बड़ी मुश्किल से बिता रहे थे, गाँव में 100 दिन का काम चल रहा था, इसलिए हमलोगों ने काम की मांग लेकर प्रदर्शन किया था । जिसके बाद विधायक विधान उपाध्याय की पहल पर देंदुआ ग्राम पंचायत द्वारा 42 ग्रामीणों को काम पर लगाया गया है। हमलोग बहुत खुश है, हम मीडिया के साथ बाराबनी विधायक और देंदुआ ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान को धन्यवाद देते हैं।

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क में प्रकाशित हुई थी यह खबर

बेरोजगार हुए ग्रामीण मनरेगा में मांग रहे काम , कर रहे हैं प्रदर्शन

Last updated: जून 5th, 2020 by Guljar Khan