लोयाबाद नो नंबर स्थित बीजीएस हाई स्कूल में 18 से अधिक आयु वालों के लिए शनिवार को आयोजित कोराना वैक्सीनेशन शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 200 लोगों को वैक्सीन का टीका पड़ा और करीब डेढ़ दो सौ लोग बिना टीका लिए लौट गये ।
सुबह करीब दस बजते ही वैक्सीन लेने के लिए पुरुष महिलाओं व युवाओं की लंबी कतार लग गई। शिविर में जिनका सलोट बुक था वे तो पहुँचे ही थे बिना सलोट बुक किए काफी संख्या में लोग पहुँचे थे।
Last updated: जून 26th, 2021 by