Site icon Monday Morning News Network

पांच दिनों बाद चालू हुई जलापूर्ति सेवा, नल पर उमड़ी भीड़

लोयाबाद । पाँच दिनों के बाद माडा के द्वारा जलापूर्ति की गई। पानी चालू होते ही पानी भरने के लिए लोयाबाद थाना के सामने लगी नल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पड़ रही गर्मी में इलाके में जल संकट गहरा गया है। रमजान का महीना और लाॅक डाउन के कारण लोगों के घरों में रहने के कारण पानी की खपत बढ़ गयी है।

लोगों ने बताया कि पानी चालू होने पर राहत मिली है। पाँच दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से फिर पानी की किल्लत हो गई थी। दूर दराज इलाकों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा था।

इधर गडेरिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति पिछले कई महीनों से ठप है। गडेरिया का पानी चलता था उससे भी लोगों को राहत मिलती थी। मोटर पंप की चोरी हो जाने के बाद से पानी की आपूर्ति ठप है।

लोगों का कहना है कि गडेरिया से पानी की आपूर्ति राजनीति का शिकार हो गया है। इससे पहले भी मोटर की चोरी हुई है। जल उपभोक्ता समिति के द्वारा तत्काल मोटर पंप की व्यवस्था कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाती थी

जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष धुर्व महतो पर पानी की आपूर्ति शुरू करने में अनदेखी करने का आरोप लगना शुरू हो गया है।

Last updated: मई 22nd, 2020 by Pappu Ahmad