Site icon Monday Morning News Network

सात गाँव के आदिवासियों ने सोनपुर बाजारी कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

खास केंदा , सोनपुर बाज़ारी प्रोजेक्ट के आस-पास के सात आदिवासी बहुल गाँव के लोगों ने हाथ में पोस्टर , बैनर लेकर सोनपुर बाजारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव में बिजली , पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का बहुत अभाव है । प्रबंधन हर साल उनसे वादा करती है कि गाँव की समस्याओं का निदान किया जाएगा लेकिन बीते सात वर्षों से आज तक पूरा नहीं हुआ । मंदिर है तो रास्ता नहीं, नदी है तो घाट नहीं, बजली कब आता है कब जाता है इसका कुछ पता ही नहीं चलता है । आदिवासी बहुल गाँव के प्रति प्रबंधन के उदासीन रवैये से तंग आकर ही हम लोग एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने आए हैं ।

इस विरोध प्रदर्शन में अर्सोल, बंगला पाड़ा , बासुब डांगा , कूचु बेड़ा सहित सात गाँव के सैकड़ों आदिवासी शामिल थे जिसका नेतृत्व तापस हांसदा , सुनील किस्कु एवं अन्य नेतागण कर रहे थे । विरोध प्रदर्शन में प्रबंधन खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।


संवाददाता : एतेश्याम अरमान (केंदा , जामुड़िया )

Last updated: जुलाई 15th, 2020 by News-Desk Asansol