Site icon Monday Morning News Network

कोयला राजधानी के कई स्थानों में तालाब का गन्दा पानी उबाल कर पीने को मजबूर लोग

धनबाद कोयला राजधानी के विभिन्न इलाकों में पानी का किल्लत कई जगहों पर लोग तालाब का गन्दा पानी उबाल कर पीने पर मजबूर है, धनबाद का कुसुंडा जो केंदुआ क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इस स्थान पर कई वर्षों से एक तालाब है, जो रेलवे की प्रॉपर्टी में है। इसके अगल बगल वर्षों से लोग रह रहे है, जो पूरी तरह इस तालाब पर आश्रित हैं, यहाँ पीने का पानी 3 कि०मी० दूर है, कभी-कभी पानी का मोटर ख़राब होजाने के बाद कोई चारा नहीं चलने पर मजबूरन तालाब का पानी नहाने कपड़ा धोने के बाद पीने के लिए भी मजबूर होजाते है।

ऐसे में ये तालाब रेलवे और बीसीसीएल के कारण सुकने के कगार पर है रेलवे इस तालाब के पानी से कनेक्शन लेकर बीसीसीएल को सप्लाई कर रही है, जिस पानी का उपयोग कोयला के सीएचपी में किया जा रहा है।

इसकी शिकायत रेलवे के डी आर एम और धनबाद सांसद यहाँ तक की पीएमओ तक बात पहुँचने और लेटर का जवाब आने के बावजूद भी चंद दिन पानी बंद करने के बाद पुनः पानी को गलत प्रयोग में लाया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by Arun Kumar