Site icon Monday Morning News Network

जयदेव मेला में जाने के लिए दुर्गापुर बस स्टैंड में उमड़ी भीड

दुर्गापुर: मकर संक्रांति उत्सव को देखते हुए दुर्गापुर बस स्टैंड दर्शनार्थियों के लिए कैम्प लगाया गया है । दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों को सही मार्ग बताने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया है ।

बस स्टैंड पर जयदेव मेला जाने वाले दर्शनार्थियों की लंबी लाइन

तृणमूल की ओर से प्रत्येक वर्ष ही एक कैंप बैठाई जाती है दूर-दूर से दर्शनार्थी  जयदेव मेला में नहाने के लिए ट्रेन व बस से आते हैं कई दर्शनार्थी रास्ता भटक जाते हैं जो समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और जो नहीं जानते हैं कि अजय नदी कहां पर है।  इन सब दर्शनार्थियों के लिए यह कैंप बैठाया गया है जिससे आसानी से अजय नदी तक पहुंचा दिया जाए ।

इलाके के पार्षद वह बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तृणमूल के द्वारा यह कैंप लगाया जाता है । दर्शनार्थियों को सही मार्ग बताने के लिए और जो व्यक्ति नहीं पहुंच पाते हैं । उन सब को बसों द्वारा वहां पहुंचाया जाता है । बहुत ऐसे परिवार है जो मकर सक्रांति पर नहाने के लिए आते हैं मगर वहां तक जाने के लिए उन लोगों के पास पैसा भी नहीं रहता है उन व्यक्तियों को भी मदद की जाती है और ठंड से बचने के लिए कंबल भी दिया जाता है । यह कैंप 10 दिन तक चलता है।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Durgapur Correspondent