Site icon Monday Morning News Network

जलापूर्ति के नए कनेक्शन बन्द होने से इस गर्मी में दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो रहे हैं लोग

फ़ाइल फोटो

लोयाबाद जलापूर्ति के नए कनेक्शन बन्द होने से वार्ड 07 व 08 के लोग इस गर्मी में दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। कनकेशन के लिए बहुतों का सिक्युरिटी मनी भी जमा ले लिया गया है। वार्ड नंबर सात के पार्षद नंदुलाल सेनगुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर नगर निगम की ढुलमुल नीति का कड़ा विरोध जताया है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम में पानी कनेक्शन के लिए लोगों ने पैसा जमा कर दिया, उनका नाम भी पानी कनेक्शन की लिस्ट में आ गया है, परंतु नगर निगम द्वारा 3-4 महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक कनेक्शन के लिए पहल नहीं की जा रही है। लाॅकडाउन के बाद अब ज्यादातर काम शुरू हो गया है फिर भी नगर निगम द्वारा पानी कनेक्शन का काम शुरू नहीं किया गया।

पार्षद ने आरोप लगाया है कि जब इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की तो उन्होंने कहा कि काम पीएचडी विभाग को दे दिया गया है, जब पीएचडी विभाग जाते हैं तो उनलोगों का कहना है कि ऊपर से टेंडर का आर्डर नहीं है। ऐसे में नगर निगम और पीएचडी के बीच साधारण लोग पीस रहे हैं। पार्षद ने नगर आयुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी कनेक्शन शुरू कराए नहीं तो लोगों का जमा पैसा वापस करें।

बताया जाता है कि लोयाबाद में पीएचइडी विभाग की ओर से करीब दो करोड़ का जलमीनार बनाया गया। जलापूर्ति के लिए पाइप भी बिछाई गई है। निगम की देख रेख में कुछ लोगों को कनेक्शन भी दिया गया है।और जलापूर्ति शुरू भी हो चुकी है।अब बाकी लोग जलापूर्ति कनेक्शन के लिए परेशान हैं।

Last updated: जून 9th, 2020 by Pappu Ahmad