Site icon Monday Morning News Network

आवारा कुते के काटने से परिशान लोग, सरकारी अस्पताल में टिटनेस की सुई तक नहीं

गोमो : गोमो में आवारा कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। रविवार को एक तरफ लोग बक़रीद पर्व मना रहे थे। वहीं कई लोग आवारा कुते के काटने से परिशान थे।

कुत्ते ने नालापर में सोनू, आशिक मंसूरी, गुड़िया सईद गढ़ा, सुभाष नगर राजेश कुमार और एक वृद्ध महिला को काटा। इसमें अधिकतर गरीब परिवार के लोग हैं।

कुत्ता काटने के बाद सभी लोग सरकारी अस्पताल तोपचांची गये। वहाँ कुत्ता काटने का इंजेक्शन तो दूर, एक टेटनस का सुई तक लोगों को नहीं मिला । कई लोग मोहल्ले में चंदा करके एक सुई लिए हैं और सुई अभी बाकी है।

भुक्तभोगियों ने कहा कि हम लोग चन्दा के पैसे से एक सुई ले लिए बाकी सुई कैसे लें। किस-किस से मांगते चले। पाँच सुई में 1750 रुपये लगेगा ।

गोमो के समाज सेवी मैजुद्दीन उर्फ मुखिया ने कहा कि बरसात का दिन है । सभी सरकारी अस्पताल में कम से कम साँप की दवा और कुत्ते काटने का इंजेक्शन जरूर उपलब्ध होना चाहिए ।

उन्होंने धनबाद उपायुक्त से मांग किया है कि गोमो तथा तोपचांची के सरकारी अस्पताल में इन दवाओं को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाये ताकि किसी गरीब की ईलाज के अभाव में जान ना जाये ।

Last updated: अगस्त 13th, 2019 by Nazruddin Ansari