Site icon Monday Morning News Network

एटीएम मशीन के साथ पासबुक प्रिंटिंग मशीन लगा देने से बढ़ी परेशानी

ईटीएम के साथ लगी पासबुक प्रिंटिंग मशीन

एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों को हो रही परेशानी

गोमो: पुरानी बाजार गोमो स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । यह एटीएम भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच है, एक ही बिल्डिंग में ऊपर बैंक और नीचे एक छोटी सी जगह में एटीएम है जो सड़क से सटी हुई है। पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

व्यस्त बाजार और पार्किंग नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कत

पार्किंग रहित व्यव्स्त बाजार में ऊपर बैंक और नीचे एटीएम, उसपर एटीएम के साथ पासबुक प्रिंटिंग मशीन

बैंक और एटीएम से पैसा निकालने वाले लोग जहाँ-तहाँ अपने बाइक खड़े करने को मजबूर हैं। सड़क पर हजारों छोटी-बड़ी वाहन आते जाते हैं, जिससे प्रतिदिन सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है । स्कूल की बसों के जाम में फंसने से छोटे छोटे बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है, बच्चे गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। बैंक वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । बिना पार्किंग के बैंक और एटीएम खोल दिया गया है ।

एटीएम मशीन के साथ पासबुक प्रिंटिंग मशीन लगा देने से बढ़ी परेशानी

उस पर बैंक ने छोटी सी जगह पर बने एटीएम के साथ पासबुक प्रिंटर मशीन भी डाल दिया है जिससे एटीएम में पैसा निकालने आये लोगों को एटीएम में भीड़ से कठिनाई होती है । कई लोग एटीएम रूम में घुसे होते हैं । ग्राहकों का एटीएम पासवर्ड भी लीक होने खतरा बना रहता है । कोई सेक्रेसी नहीं है ।

गौरतलब है कि पासबुक प्रिंटिंग मशीन बैंक के अंदर होता है और इसमें अक्सर लंबी लाइने लगी रहती है। लेकिन अपना पिंड छुड़ाने के लिए बैंक ने इसे एटीएम के साथ लगा दिया है।

पैसा निकालने आये लोगों ने बताया कि कई बार हम लोगों को पिन कोड बदलना पड़ा है ,लोग देख लेते हैं , लोगों ने एटीएम से प्रिंटर हटाने एवं पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग बैंक से किया है ताकि लोगों को जाम एवं पैसा लूटने के खतरों से निजात मिल सके ।

Last updated: जून 7th, 2019 by Nazruddin Ansari