Site icon Monday Morning News Network

सड़क निर्माण की सुस्त गति से परेशान अंडालवासी : न सड़क चौड़ी हुई , न नाली बनी और महीनों से बन रही एक पुलिया

महीने भर से लगे इस बैरीकेडिंग से तंग आ गए हैं लोग

अंडाल । इन दिनों अंडाल मोड़ से लेकर उत्तर बाजार होते हुये पोस्ट ऑफिस मोड़ सड़क बनाई जा रही है । ऐसा नहीं है कि पहले यहाँ सड़क नहीं थी, सड़क थी लेकिन खंडहर नुमा थी जिस पर गड्ढों की भरमार थी ।

ठेकेदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े तीन करोड़ के बजट से अंडाल मोड़ से लेकर पोस्ट ऑफिस मोड़ तक 12 मीटर चौड़ी सड़क का टेंडर पास हुआ है । सुस्त गति से काम भी चल रहा है । काम की गति इतनी सुस्त है कि अंडाल बाजार के लोग अब परेशान होने लगे हैं । उत्तर में अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के पास और दक्षिण में पोस्ट ऑफिस मोड़ पर बैरिकेड लगा हुआ है । बीच में पूरे सड़क को खोद दिया गया है जिससे कि चार पहिया वाहन बाजार में बीते एक महीने से प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं केवल मोटरसाइकिल का ही आना-जाना होता है ।

कई महीनों से सड़क के बीचों बीच नाली पर बन रही है यह पुलिया

सबसे अधिक परेशानी दक्षिण बाजार, राम प्रसादपुर ग्राम, श्रीरामपुर ग्राम 13 नंबर और 12 नंबर कालोनी के लोगों को हो रही है । बीच बाजार से वाहन नहीं जाने के कारण, दूसरे रास्ते से घूम कर जाना पड़ रहा है जिसका किराया अधिक हो जाता है और काफी मुश्किलें भी आती है ।

बीच बाजार में कल्वर्ट तो सर का दर्द बना हुआ है

इसे ठेकेदार की सुस्ती कहें या इंजीनियर की सुस्ती लेकिन बीच बाजार में नाली के ऊपर बन रहा पुलिया बहुत बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है । लॉकडाउन शुरू होने से पहले से ही यह पुलिया बनना शुरू हुआ जो अभी तक भी पूरा नहीं हुआ । ठेकदार से जब इसके पूरे होने की समय सीमा पूछी गयी तो वे भी बगले झाँकने लगे । जब कभी अधिक बारिश होती है तो आस-पास के घरों में पानी घुस जाता है । स्थानीय निवासी प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस पुलिया निर्माण के लिए नाली के बहाव को मोड़ा गया है जिसके कारण बारिश में उनके घर में नाली का पानी घुस जाता है। तीन महीने से भी अधिक समय से यह पुलिया बन रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है और कब पूरा होगा इसका कोई आश्वासन भी नहीं मिलता है ।

12 मीटर चौड़ा सड़क का टेंडर है लेकिन बाजार में 10 मीटर ही सड़क बन रही है

सड़क चौड़ा नहीं होने से नाराज स्थानीय लोग

अंडाल उत्तर बाजार के दोनों ओर से सड़क की पीडबल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण है, जिसे तोड़ने के लिए कई बार नोटिस भी जारी हुई है और निशान भी लगाया गया । लेकिन अब , जब सड़क बनने का टेंडर पास हुआ है तो अतिक्रमण को न हटाकर 12 मीटर के स्थान पर 10 मीटर चौड़ा ही सड़क बनाया जा रहा है। ठेकदार ने बताया कि स्थानीय लोगों के विरोध के कारण ऐसा हो रहा है ।

लेकिन जमीनी स्तर ऐसा कुछ दिखा ही नहीं । 12 मीटर सड़क निर्माण की कोशिश ठेकदार द्वारा दिखी ही नहीं, न किसी को अतिक्रमण से हटने के लिए कहा गया और न ही अतिक्रमण हटाने की कोशिश हुई और न ही किसी स्थानीय का विरोध ही देखने को मिला। फिर किस आधार पर ठेकेदार स्थानीय लोगों के विरोध की बात कर रहे हैं यह समझ से परे है।

सड़क किनारे नालियाँ भी नहीं बनाई जा रही है

ठेकेदार से जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार सड़क के दोनों ओर नाली बनाने का भी टेंडर है लेकिन अंडाल मोड़ से शुरू करके पोस्ट ऑफिस मोड़ तक कहीं भी नाली नहीं बनाई जा रही है । उत्तर बाजार और दीर्घनाला में तो पहले से ही नाली है, करीब पाँच वर्ष पहले ही यहाँ नाली बनाई गयी है । एक वर्ष पहले नालियों को ढकने के लिए पंचायत समिति से टेंडर की बात सामने आई थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं । टेंडर कागजों पर ही पास हो गयी या रद्द हो गयी इसकी कोई जानकारी नहीं है । संभव है कि इस नए ठेके में ठेकदार पुरानी नालियों को ही पास करवा लें लेकिन अंडाल मोड़ से लेकर दीर्घनाला ग्राम तक तो वह भी नहीं है । ठेकदार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने नाली नहीं बनने दिया ।

स्थानीय लोग नाली नहीं बनने दे रहे हैं, सड़क चौड़ा नहीं करने दे रहे हैं इस तरह के आरोप लगा कर जैसे-तैसे काम को किया जा रहा फिर भी पूरा नहीं हो रहा है एवं लोगों की परेशानियाँ बढ़ती जा रही है ।

जब सड़क को चौड़ा ही नहीं किया गया तो सड़क निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च करके हासिल क्या हुआ ?

अंडाल उत्तर बाजार, जाम की समस्या से गंभीर रूप से ग्रस्त है । सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने से समस्या और भी गंभीर है । बाजार में पुरानी तकनीक से बनी पत्थर की सड़क पहले से ही थी । जो थोड़ी ऊबड़-खाबड़ तो थी लेकिन सबसे टिकाऊ थी । जब पूरे अंडाल की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुकी थी तब भी यह पत्थर की सड़क मजबूती से अपनी जगह टिकी हुई थी । अब इसे उखाड़ दिया गया है और इस पर पिच की सड़क बनाई जा रही है लेकिन सड़क को चौड़ा तो किया ही नहीं जा रहा है । जाम की समस्या तो जस की तस बनी रहेगी । ऐसे में एक मजबूत सड़क को उखाड़ कर, करोड़ की लागत से पीच की सड़क बनाकर हासिल क्या होगा ?

Last updated: जुलाई 3rd, 2020 by News-Desk Andal