3 दिन से लगातार हो हुई बारिश के चलते उखड़ा शफीक नगर निवासी जोगिंदर विश्वकर्मा के घर में पानी प्रवेश कर जाने के चलते घरवाले आस-पड़ोस के घर में रहने पर मजबूर है जबकि पास के और दो और घर राजू गोस्वामी एवं रंजीत कहार का मिट्टी एवं टाली घर जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकता है।
दीदी को भी बोल चुके हैं
इस संबंध में पंचायत प्रधान को शिकायत किया गया है और दीदी के बोलो नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गयी है।
घटना के संबंध में जोगिंदर विश्वकर्मा ने बताया कि उखड़ा ग्राम पंचायत प्रधान को हमने कई बार इस स्थिति की जानकारी दीहै , पंचायत सदस्य शेख जाकिर को भी स्थति से अवगत करायाजो कि हमारे मोहल्ला में ही रहते हैं। उन्होंने हमें तिरपाल देने के लिएआश्वस्त किया था।
2 दिन की बारिश में घर कीस्थिति बदल गयी, घर में चारों तरफ पानी ही पानी व्याप्त है। टाली का घर होने के चलते जब कभी भी हमारा घर गिर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि दीदी के बोलो नंबर पर हमने शिकायत किया और आसनसोल मेयर एवं पांडेश्वर विधानसभा के विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी को अपनी स्थितिबतायी।उन्होंने समस्या को सुलझाने के लिए स्थानीय पंचायत को बोलने की बात कही।
पंचायत सदस्य ने प्रधान का हवाला दिया
पंचायत सदस्य शेख जाकिर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ठीकरा पंचायत प्रधान पर थोपते हुए कहा कि जितना संभव हो सके हम मदद करने के लिए तैयार हैं। पंचायत प्रधान रीताघोष को इस घटना की जानकारी दी गयी हैपरंतु उनकी ओर से कोई पहल अभी तक नहीं कि गयीहै। जोगिंदर विश्वकर्मा सचमुच बहुत ही गरीब है , पंचायत सदस्य के नाते हमने मदद किया हमारा द्वारा उसके लिए हर वक्तखुला है.
राजू गोस्वामी और रंजीत कहार के संबंध में उन्होंने कहा कि उनका घर टाली का है परंतु अभी स्थिति सामान्य है।
प्रधान ने लिखित जानकारी नहीं होने की बात कही
उखड़ा ग्राम पंचायत प्रधान रीता घोष ने कहा कि हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित समाधान की कोशिश की जायेगी।
गौरतलब है कि गरीबों को आवास देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर योजना चलाई जा रही है और कई गरीबों को मकान मिले भी हैं। स्थानीय प्रतिनिधि की यह जिम्मेदारी है कि वे उचित पात्र की पहचान करें और गरीब को आवास दिलाने में मदद करें और फौरी रहत के लिए कुछ मदद किया जाना चाहिए।