लोयाबाद। करीब दस दिनों से पीट वाटर की समस्या को झेल रहे कोलियरी कर्मी व ग्रामीणों का सब्र का बांध आखिरकार मंगलवार को टूट ही गया।
आक्रोशित लोगों ने सर्वप्रथम कनकनी कोलियरी के कांटा घर के कार्य को बाधित कर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर उग्र प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
कांटा घर का कार्य बाधित होते ही सड़क पर हाइवा वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सैकड़ों लोगों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कोलियरी कार्यालय में कोलियरी प्रबंधक एस के चौधरी के साथ ग्रामीणों की काफी तीखी नोकझोंक हुई। उग्र ग्रामीण पीट वॉटर की मांग कर रहे थे।
मामला बिगड़ता देख प्रबंधक चौधरी ने घटनाक्रम की सूचना कोलियरी पीओ ए के सिंह को दी। करीब आधा घंटे के बाद कोलियरी पीओ ए के सिंह कार्यालय पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता की। पीओ सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चार दिनों के अंदर समस्या की समाधान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्या को दुरुस्त करने के लिये एक नया सबमर्सिबल पम्प पूर्व की तरह दो नंबर चानक के बोर हॉल में लगाया जाएगा। इसके लगते ही पीट वाटर की समस्या समाप्त हो जाएगी। कुछ दिनों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्होंने टैंकर से पीट वाटर की आपूर्ति की बात कही। इसके बाद मामला शांत हुआ। करीब तीन घंटा तक कांटा घर का कार्य बाधित रहा।
क्या है मामला
करीब दस दिनों से कनकनी कोलियरी में लगे सबमर्सिबल पम्प की तकनीकी गड़बड़ी के कारण पूरे कोलियरी क्षेत्र में पीट वाटर की आपूर्ति ठप पड़ी है। कोलियरी कर्मियों के अलावे हजारों लोग इस समस्या से हलकान है। हालांकि कोलियरी प्रबंधन की ओर से पम्प को दुरुस्त कर पीट वाटर आपूर्ति का असफल प्रयास भी किया गया, परंतु इस प्रयास में प्रबंधन दो बार विफल हो गए।
कर्मियों के अनुसार इस बोर हॉल के लेन्थ में कमी के कारण जब-जब सबमर्सिबल पम्प को डाला जा रहा है, इसमें रगड़ लग जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इस कारण इस बार प्रबंधन भी पूर्व की व्यवस्था को ही दुरूस्त करना चाह रही है। पूर्व में दो नंबर चानक के बोर हॉल से पीट वाटर की आपूर्ति की जाती थी। इस बॉर हॉल का लेन्थ काफी चौड़ा है। कर्मियों का भी मानना है कि इस बोर हॉल में पम्प के डालने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
वार्ता में शिबू मंडल ,तन्नू अहमद,पंकज़ सिंह,सूरज मंडल,सरफराज खान,राहुल यादव,राजा अहमद,जिम्मी यादव,जितेन्द्र भुईयांं, गमा भुईयांं, सुरेश यादव, बप्पी दा,सुरेश महतो, अशोक पोलाई, सुनील विश्वकार्मों, राजु कुमार, दिनेश महतो, संतोष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण लोग मौजूद थे शामिल