Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन को लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया , इसलिए लगाया गया धारा 144

कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे धनबाद में धारा 144 लागु की गई। चार व्यक्ति एक साथ घुमने पर लगा प्रतिबंध, धारा 144 का उलंघन्न करने वाले पर विधि सम्मत होगी कार्यवाही-एसडीएम, धनबाद

रविवार को लोयाबाद के पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने मिला। लेकिन राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा को लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया।

सोमवार की सुबह क्षेत्र की तमाम दुकानें खुली नजर आई। खासकर चाय नास्ते की दुकान। दुकानों पर लोग झुंड बनाकर चाय, नास्ता व पान का लुफ्त लेते दिखे। सड़कों पर आम दिनों जैसा नजारा देखने को मिला।

लोग आम दिनों के जैसी अपनी दिनचर्या में लगे हुए मिले। जिसे देखकर लोयाबाद पुलिस तुरंत हरकत में आई एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के बाहर जितनी भी दुकानें खुली हुई थी, सभी दुकानों को बंद करवाने के प्रयास में जुट गयी। पुलिस की सख्ती के बाद दूकानदारों ने फिर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी।

लॉकडाउन को लेकर लोगों में भय भी देखा गया। कितना दिन लॉकडाउन रहेगा इस भय के कारण लोग कुछ ज्यादा सामानों की खरीदारी में जुट गए। राशन दुकान व सब्जी दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।हालांकि दूकानदारों ने कहा कि लोगों को ज्यादा मात्रा में सामान नहीं दिया जा रहा है।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Pappu Ahmad