धनबाद। झरिया के घनुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया 10 के के डब्ल्यू साइडिं के ऊपर जंगल कटाई करने को लेकर बीसीसीएल की टीम के के सामने स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीसीसीएल अधिकारी वहाँ से चलते बने।
स्थानीय लोगों की माने तो यहाँ पर 11 सौ परिवारों की आबादी है। लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल बिना पुनर्वास किये यहाँ से कोयला निकालने की मंशा से जंगल की कटाई कर रही है। इनके पास वन विभाग की अनुमति भी नहीं है। लोगों का कहना है कि जंगल कटाई के बहाने ही उन्हें जबरन वहाँ से निकाल दिया जायेगा।
इस संबंध में बीसीसीएल अधिकारी ने बताया कि यह एक सर्वे है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सर्वे में पेलोडर जैसी मशीन का क्या काम है ? जानकारों की माने तो पहले भी सर्वे के नाम पर जंगलों को साफ करने का काम किया गया है, वो भी बिना अनुमति के।