Site icon Monday Morning News Network

सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा पत्रकार पर हमले की चौतरफा निंदा

मंडे मॉर्निंग के पत्रकार संजीत मोदी पर हुए हमले को लेकर पांडेश्वर के लोगों ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है ।

अपनी सत्ता और प्रशासन का रुतबा दिखाकर हमला कर दे यह गलत पंरपरा है

शिक्षक डॉ० यशवंत कुमार दास का कहना है कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ होता है और उसको जो दिखाई पड़ता है । उसी को देश के सामने रखता है अगर उससे किसी को तकलीफ हो तो उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे ना कि अपनी सत्ता और प्रशासन का रुतबा दिखाकर हमला कर दे यह गलत पंरपरा है । इसकी जितनी भी नींदा की जाय कम है ।

पत्रकारों पर हमला होने लगे तो समझिये की लोकतंत्र पर खतरा

आरके यादव ने भी पत्रकार संजीत मोदी पर हुए हमले को धोर निंदा करते हुए कहा कि जब पत्रकारों पर हमला होने लगे तो समझिये की लोकतंत्र पर खतरा आने वाला है और हमला करने वाले किसी भी दल के क्यों ना हो उनका पतन निश्चित है ।

बिद्यानंद पांडेय कहते है पत्रकार हम देशवासियों को देश दुनिया की घटनाओं से अवगत कराता है और जनता की आवाज़ पहुँचाता है और उस पर हमला करना अपने आप पर हमला करना है । अपने मन मुताबिक खबर नहीं करने वाले पत्रकार संजीत मोदी पर हुए हमले की निंदा सभी को करना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो ।

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता पर हुये हमले के खिलाफ लोगों में नाराजगी, कड़ी निंदा

मंडे मॉर्निंग संवाददाता पर रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने किया हमला

Last updated: मई 13th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent