Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता धनबाद नगर निगम का यह मोहल्ला

मुहल्ले की गंदगी से परेशान लोग, पार्षद से शिकायत कर-कर के थक गए , कोई सुनवाई नहीं

गोमो : कतरास के छाताबाद काजू बगान मोहल्ला के लोग गंदगी से परेशान हैं , पार्षद से शिकायत कर-कर के थक चुके लोगों ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क से अपील की है कि हम उनकी समस्याओं को उठाएँ ।

लोगों के विशेष आग्रह पर जब हमने मुहल्ले का मुआयना किया तो चारों ओर गंदगी ही पायी । पूरे रास्ते में दलदल है । बगल का नाली टूटकर रास्ते में मिल गया है। वर्षा का सारा गन्दा पानी नाली के द्वारा सड़क पर बह रही हैं । उसमें कीड़े बजबजा रहे हैं। उसमें से भयंकर बदबू निकल रही है।

स्थानीय लोग और छात्र उसी सड़क पर चलने को मजबूर है । मोहल्ले में सैकड़ों घर है। सड़क के सामने कूड़ा कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। जहाँ प्रतिदिन सुवरों और कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। बदबू लोगों के घरों तक जा रही है।

उस मोहल्ला की ऐसी बद्तर हालत के बारे में पूछने पर वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ के पार्षद औरंगजेब खान के द्वारा काजू बगान मोहल्ले को नजरअंदाज किया जा रहा है। हमलोगों ने कई बार इन सारी समस्याओं के बारे में उन्हें बताया बस हर बार हमलोगों को आश्वासन दिया जाता है कि सब काम हो जाएगा । प्रोसेस में काम लगा है । जबकि बगल के मोहल्ला में उन्हीं के द्वारा सारे काम कराये जा रहे हैं।

मुहल्ले में बिजली की भी भारी समस्सया है। ट्रांसफर्मर में अधिक लोड होने के कारण सिंगल फेज हो कर लाइट पंखा सब बन्द हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से धनबाद उपायुक्त से मांग किये हैं कि आप इस क्षेत्र की जाँच करवाकर इन सभी समस्याओं से लोगों को राहत दिलाकर लोगों को महामारी से बचायें ।

वीडियो

Last updated: अगस्त 19th, 2019 by Nazruddin Ansari