Site icon Monday Morning News Network

राम रहीम की जोड़ी ने कैंसर पीड़ित कमरुल की मदद 

कैंसर पीड़ित कमरुल को आम लोगों की मदद मिलने लगी है। मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क में प्रकाशित कमरुल की मदद की गुहार पर लोग आगे आने लगे हैं।

गुरुवार को कॉंग्रेसी नेता व दो दोस्तों की प्रख्यात जोड़ी (राम-रहीम) असलम मंसूरी व राजकुमार महतो कैंसर पीड़ित कमरुल से मदनाडीह आकर आवास में मिले। दोनों दोस्तों ने मुलाकात के दौरान कमरूल की हाल खबर ली। उन्होने  कमरूल को मदद के तौर पर 10 हजार रुपये दिए।

कॉंग्रेसी नेता असलम मंसूरी लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के महामंत्री भी है। राम-रहीम ने संयुक्त रूप से कहा कि परिवार के समक्ष यह दुःख की घड़ी है। लोगों को ऐसे दुःख की घड़ी में जितना बन सके बढ़- चढ़कर मदद करनी चाहिए।  मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूरे जिले से मदद की हाथ बढ़ने लगेगी। उन्होने कमरुल को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

कमरुल को मदद दिए जाने वाली बैंक डिटेल्स
कमरुल अंसारी
बैंक ऑफ इंडिया
एकाउंट नंबर- 472810110008800
आईएफएससीकोड- बी के आई डी 0004728

 

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने प्रकाशित की थी खबर

आयुष्मान भारत कार्ड के बावजूद इलाज कराने में असमर्थ कैंसर मरीज , मदद की गुहार

Last updated: अगस्त 29th, 2019 by Pappu Ahmad