Site icon Monday Morning News Network

सार्वजनिक पेयजल पर पाइप लगाकर कर लेते हैं कब्जा , एक डब्बा पेयजल के लिए घंटों खड़े रहते हैं लोग

नल में पाइप लगाकर पानी भरते दो परिवार और एक डब्बा पानी के लिए काफी देर से इंतजार करती बच्ची

अंडाल ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेय जल के नलों में पाइप लगाकर घर में पानी भरने एवं उसके कारण होने वाले झगड़े लगातार होते रहते हैं । पंचायत द्वारा बार-बार माना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं और जो पानी सभी के लिए उपलब्ध है उसपर कुछ लोग दबंगई दिखाते हुये अपना कब्जा जमाने के लिए नल में पाइप लगाकर मोटर से अपने घर के टंकियों में पानी भर लेते हैं । जबकि बाकी लोग दबंग श्रीमान की मेहरबानी के इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब उनके घर की सभी टंकियाँ भर जाये और उन्हें भी एक बाल्टी पानी पीने का पानी एहसान के तौर पर मिले ।

ऐसी ही ही घटना अंडाल उत्तर बाजार में सामने आई जब एक सार्वजनिक नल पर दो परिवारों ने अपना कब्जा जमाते हुये पाइप लगा दिया और  मोटर से अपनी टंकियाँ भरने लगे । जबकि लोग अदद एक बाल्टी पेयजल के लिए घंटे भर से नल के पास टकीटकी लगाए बैठे थे कि कब दोनों परिवारों के घर की सभी टंकियाँ भरे और उन्हें एक बाल्टी पानी मिले ।

उन्हीं में से एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुये पाइप खोल दिया और अपनी बाल्टी में पानी भरने लगे तो दोनों परिवारों ने हँगामा खड़ा कर दिया ।नौबत हाथापाई तक आ पहुंची लेकिन बीच बचाव में युवक को इस हिदायत के साथ छोड़ दिया गया कि आगे से वे उनके पाइप नहीं खोलेंगे भले ही उसे एक घंटा क्यों न खड़ा रहना पड़े।

जमींदारी मानसिकता वाला यह नजारा अंडाल उत्तर बाजार में देखने को मिला , हालांकि लोग दबे स्वर में इसका विरोध करते दिखे लेकिन कोई भी खुलकर विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और इस प्रकार इस जमींदारी प्रथा को मौन सहमति दे दी गयी ।

अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सुदीन पांडे से मंडे मॉर्निंग संवाददाता ने जब इस बाबत बात की तो उन्होने कहा कि वे मामले को देखेंगे । सार्वजनिक नल में पाइप लगाकर घर में पानी भरना मना है और इसके लिए सख्त प्रावधान किए गए है । इस तरह की कई शिकायतें मिल रही है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

पंचायत प्रधान ने दी सख्त हिदायत , कहा सभी के घरों में लगेगा पानी का कनेक्सन

उन्होने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वप्न जलधारा योजना के तहत पूरे राज्य के सभी  के घरों में पानी की पाइपलाइन बिछाने की योजना है और इसे 2024 तक पूरा करने के लक्ष्य रखा गया है । उन्होने कहा कि वे शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे कि उनके  पंचायत क्षेत्र में शीघ्र ही लोगों के घरों में पाईपलाइन लगा दिया जाये ताकि लोगों को पेयजल संकट से छुटकारा मिल सके ।

उन्होने हिदायत देते हुये कहा कि जब तक सरकार सभी घरों में पाइपलाइन की व्यवस्था नहीं कर देती है तबतक यह पानी सार्वजनिक है और सभी के लिए है इसलिए कोई भी पाइप लगाकर इसे पाने कब्जे में करने की कोशिश न करें ।

Last updated: सितम्बर 26th, 2020 by News-Desk Andal