Site icon Monday Morning News Network

एन एस बी रोड मैं धँसान की मरम्मत में हो रहे विलंब से जाम की समस्या से अब लोग बेहद नाराज और आक्रोशित

रानीगंज। रानीगंज के एन एस बी रोड मैं धँसान की मरम्मत में हो रहे विलंब से जाम की समस्या से अब लोग बेहद नाराज देखे जा रहे हैं। आज उस वक्त लोगों में आक्रोश देखा गया जब एक एंबुलेंस में सवार रोगी को लेकर जा रहे थे। उस दरमियान जाम की वजह से एंबुलेंस को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक विभाग संचालन करने में विफल हो रही है । जबकि ऐसे समय में आपात स्थिति को निपटने के लिए भी इनके पास कोई उपाय नहीं है। इस जाम की समस्या से निदान कितने दिनों में लोगों को मिलेगी इस पर भी कोई भी कुछ भी कहने से इनकार करते हैं ।आसनसोल नगर निगम के अभियंता इंद्रजीत कुमार ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद करते हैं की 1 सप्ताह और लगेगी, हालांकि यह काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंतर्गत है इसलिए हम लोग सटीक रूप से कुछ भी करने में असमर्थ हैं।

रानीगंज का एनएसबी रोड रानीगंज शहर का लाइफ लाइन है यह रोड एक तरफ दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा मेदिनीपुर खरगपुर होते हुए दक्षिण भारत को जाती है । इस सड़क के किनारे रानीगंज का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल आनंदलोक मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल अस्पताल रानीगंज नर्सिंग होम अप नर्सिंग होम रॉयल हेल्थ सेंटर है । दूसरी ओर इस के किनारे रानीगंज के तमाम प्रमुख बैंक स्कूल स्थित है इससे समझा जा सकता है कि इस शहर की व्यस्त होता क्या है और ऐसे व्यस्तता के बीच जिस रूप से मरम्मत को लेकर जाम की समस्या उत्पन्न हुई है लोगों में आक्रोश देखा जाना स्वभाविक है। यहाँ के प्रमुख संस्था रानियन चैंबर ऑफ कॉमर्स दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से भी पत्राचार किया गया है लेकिन समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाई है।

Last updated: जनवरी 2nd, 2021 by Raniganj correspondent