Site icon Monday Morning News Network

बढ़ते गोफ के आकार से लोग परेशान, कछुुुआ चाल की तरह हो रहा मरमत का कार्य

रानीगंज। रानीगंज एनएसबी रोड नेशनल हाईवे पर कल मध्यरात्रि में धँसान हुई थी, कल तक जो गोफ़ 20 से 25 फुट तक दिख रही थी वह गोपाल 50 स्क्वायर फुट में तब्दील हो गई है। गोफ का आकार धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रही है, इस ग्रुप को जल्द से जल्द नहीं भरी गई तो यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो सकती है । सूत्रों के मुताबिक पिछले 2 महीने के अंतराल में दो बार इसी जगह पर गोफ हो चुकी है। आनन-फानन में गोप को बंद कर लाखों रुपए का खर्च की गई थी, यह घटना शिशु बागान मोड़ पर घटी है जिसकी वजह से पीएन मालिया रोड से लेकर एनएसबी रोड तक जाम की स्थिति विकराल रूप लेती जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जाम से निजात के लिए बड़े बहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाकर बाईपास रोड से निकाली जाए, इतना ही नहीं दिन मैं नो एंट्री बड़े वाहनों के लिए जो खोली जाती है उसे तत्काल बंद कर दी जाए यहाँ के इस भाषण को लेकर पीडब्ल्यू सी के इंजीनियर डी तरफदार रानीगंज बोरो के इंजीनियर इंद्रजीत कुमार आला अधिकारी गण यहाँ पर कार्यवाही में जुटे हैं, लेकिन कछुुुआ चाल की वजह से लोगों को संदेह है कि कब तक यह गोफ को बंद की जाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं है।

सूत्रों के अनुसार बीते रात को बहुत अधिक बारिश हुई है जिसकी वजह से गोफ का आकार बड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि यहाँ पर एक कल्वर्ट बना दी जाय, क्योंकि ड्रेनेज और पानी के लिए लगी पाइपलाइन की वजह से यह घटना घट रही है यह एक जंक्शन पॉइंट है वैसे भी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने बताया कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि आवागमन शालू रहे और दो पाट में यहाँ पर कल्वर्ट बना दें तभी समस्या का समाधान होगा।

Last updated: सितम्बर 9th, 2020 by Raniganj correspondent