Site icon Monday Morning News Network

आठ दिनों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

लोयाबाद आठ दिनों बाद भी लोयाबाद के लोगों को पेयजल नहीं मिला।यहाँ लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं। जबकि एकड़ा पुल के पास पेयजल आपुर्ति चालू है। लोयाबाद के लोगों के साथ हो रही उपेक्षा पर लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ा विरोध जताया है। लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो व सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि हमेशा से लोयाबाद के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है। पानी के सवाल पर यहाँ के जन प्रतिनिधि हमेशा से मौन रहे है। चेबर के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि लोयाबाद के सप्लाई पानी लाइन में करकेंद के लोगों को पानी कनेक्शन जोड़ना नियम विरूद्ध है। झमाडा के उच्च अधिकारियों व कर्मियों के मिलीभगत से कनेक्शन देकर लोयाबाद के पानी प्रेशर को कम कर दिया गया। मामले की जाँच होनी चाहिए और दोषी लोगों पर कार्यवाही। कहा इस नियम विरुद्ध कनेक्शन का खामियाजा लोयाबाद के लोग भुगत रहे हैं। ज्ञात हो कि लोयाबाद में झमाडा के जलापुर्ति पर लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के करीब पचास हजार आबादी इसी पेयजलापुर्ति पर निर्भर है। झमाडा अधिकारी की माने तो मोटर खराब है।और बिजली नहीं रहने से आपुर्ति ठप्प है।

पीटर वाटर भी सातवें दिन नही

लोयाबाद में पीट वाटर भी सातवें दिन से बन्द है।जलस्तर नीचे जाने के बाद से पम्पपिंग नहीं हो पा रहा है। पाइप बढ़ाने के लिए क्रेन का इंतजार हो रहा है। लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धन को एक सप्ताह में क्रेन नहीं मिला। ज्ञात हो कि जलस्तर घटने से लगातार यह परेशानी बढ़ी हुई है।

जल्द मिलेगा पानी:-पंकज झा एसडीओ झमाडा कुसुण्डा

मोटर खराब है। मामले को देखा जा रहा है।जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जाएगी।

Last updated: जून 10th, 2021 by Pappu Ahmad