Site icon Monday Morning News Network

पानी पीने से लोग हो रहे बीमार, मांझी पाड़ा के लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

रानीगंज। रानीगंज के आसनसोल नगर निगम अंतर्गत इस्को बाईपास रानीसागर मोड़ में पीने का पानी से लोग बीमार पड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ईसीएल की तरफ से ओवरलोडेड गाड़ी के दबाव की वजह से पानी की पाइप लाइन फट गई, नतीजा पाइप लाइन के ऊपर से जा रहे हैं। नाली के पानी के साथ पीने का पानी मिल जा रहा है।

इलाके के मांझी पाड़ा के लोग ऐसे दूषित गंदा पानी पीने से बीमार पड़ रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद शुक्रवार मांझी पाड़ा के लोग रानीसाएर मोड़ को जाम कर दिए। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि एक तो ऐसे ही महामारी का दौर चल रहा है, लोगों को साफ सफाई रखने पर खासा जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर प्रशासन खुद लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर कर रही है। लगभग 3 घंटे चले पथ अवरोध के बाद पुलिस और तृणमूल नेता घटनास्थल पहुँचे और लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी रास्ता से हटाया गया।


विज्ञापन

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Raniganj correspondent