दुर्गा पूजा त्यौहार के खरीददारी को लेकर लोग सोशल डिस्टेंस को लगभग भूल गए हैं। ऐसा ही नजारा झरिया बाजार में देखने को मिला, जबकि अभी कोरोना पूरी तरह से ख़तम भी नहीं हुई है और लोग ना मास्क लगा रहे हैं और ना ही कोरोना गाइडलाइन का ही पालन कर रहे हैं। क्या महिलायें व क्या बच्चे सभी लोग बेपरवाह हों चुके हैं और तो और कोई भी प्रशासनिक विभाग भी इनलोगों पर नजर नहीं रख रही हैं, जबकि सरकार इस दुर्गापूजा त्यौहार को लेकर काफी सजग हैं किन्तु लोग मानने को ही तैयार नहीं दिख रहे हैं झरिया बाजार में यही हाल लगभग सभी दुकानों व गलियों का है। अगर समय रहते इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो एक बार अवश्य ही हमलोग इस कोरोना काल के चपेट में होंगे। कुछ अलग एकदम नये इक्षाशक्ति के साथ करना होगा और प्रशासन को भी बाजार कि भीड़भाड़ वाले इलाके पर ध्यान देने कि आवश्यकता हैं नहीं तो हमसब एक बार फिर से कोरोना के गिरफ्त में होंगे।
त्यौहार के खरीददारी में लोग भूल रहेसोशल डिस्टेंस का पालन करना

Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by