Site icon Monday Morning News Network

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ सरकारी दफ्तर में अधिकरियों सुस्त रवये से लोग परेशान, सरकारी कार्यालयों में घंटों कतार में लगने को मजबूर लोग

एक तरफ देश में करोना का बढ़ता हुआ ग्राफ है। तो वहीं कई राज्यों में चुनाव है। आम जनता को वैक्सीन देने की प्रक्रिया उतनी ही सुस्त है। चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बर्द्धमान जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आम जनता से जुड़े कई कामों में उतनी ही सुस्ती, ढिलाई ,और नरमी देखी जा रही है। लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना पश्चिम बर्द्धमान जिले के आसनसोल आर टी व कार्यालय में करना पड़ रहा है।

गुरुवार 08/04/2021के दिन आरटीओ कार्यालय में भारी भीड़ देखी गई लोग जहाँ बिना सोशल डिस्टेंस, बिना मास्क के गर्मी में कतार लगाए परेशान दिखे, तो वहीं आरटीओ ऑफिस की इक्का दुक्का खिड़की खुली मिली। जहाँ आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी अंदर वातानुकूलित कमरे के अंदर आराम से बैठ कर अपने कार्य निपटा रहे थे। वहीं बाहर गर्मी में बिना मास्क और बगैर सोशल डिस्टेंस के लोगों को परेशान देखा गया।

कई लोगों ने बताया ये रोज की बात है। कई लोग परेशान हो कर कई दिन तक चक्कर काटने को मजबूर हैं।तो वहीं दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत से पौ बारह हो रही है। लोगों का कहना है। चुनावों तक ये सुस्ती देखने को मिलेगी शायद उसके बाद वाहन संबंधित कार्यों में कुछ गति देखने को मिले। अभी अधिकतर आर टी व अधिकारी चुनावों के लिए वाहनों को पकड़ने और सीजर लिस्ट काटने में व्यस्त हैं। आम जनता को किसी भी काम के लिए घंटों लाइन में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अप्रैल 8th, 2021 by News-Desk Asansol