Site icon Monday Morning News Network

खुद कभी भी बजती सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा अस्पताल मोड़ का इमरजेंसी अलार्म से लोग परेसान

आसनसोल ज़िला अस्पताल के निकट सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा अस्पताल मोड़ का सादयरन इस कदर खराब है कि वो कब बजने लगे और लोगों का ध्यान उस ओर आकर्षित हो जाए, पता भी नहीं चलता है।

आने-जानें वाले राहगीर और मरीज किसी अनजाने दुघर्टना की आशंका से ग्रसित और चिंतित हो उठते हैं।

लेकीन वहाँ के रहने वाले स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए यह आम बात है। प्रतीदिन का नाटक है। बैंक कर्मियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद इसे ठीक करवाने की जरूरत भी महसूस नहीं हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी रोज सचमुच कोई अन्होनी या दुघर्टना घट जाती है तो लोगों का ध्यान इस ओर जाएगा भी नहीं। बैंक अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वो इस सायरन को जल्द ठीक करवाएं।


संवाददाता  कन्हिया कुमार राम

Last updated: अगस्त 7th, 2020 by News Desk Monday Morning