पांडेश्वर। ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन की पहल पर ईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन मुद्दा सुलझाने के लिये कुनुस्तोरिया क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित।
पेंशन अदालत में पांडेश्वर से गये 25 सेवानिवृत कर्मियों को रीजन 1 के पीएफ कमिश्नर यू पंडा और रीजन 2 के पीएफ कमिश्नर एच डी पाठक ने पेंशन मुद्दे को सुलझाया। कोलियरी से आये पीएफ क्लर्क को पेंशन मुद्दा को सुलझाने और एक बार ही में पेंशन सेटल हो जाय ।
इसको लेकर भी उन्होंने ने जानकारी दिया पांडेश्वर क्षेत्र से गये क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने कहा कि पेंशन अदालत में त्वरित फैसला होने और पेंशन सेटल हो जाने से सेवानिवृत्त कर्मियों ने राहत की सांस लिया है। पेंशन अदालत 200 कर्मियों ने हिस्सा लिया ।
Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by