Site icon Monday Morning News Network

पेंशन समस्या को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

कोयला कर्मियों के पेंशन कटौती में हुई बढ़ौतरी और मिलने वाले लाभ की जानकारी देने के लिये खुट्टाडीह के होगो क्लब में पेंशन विभाग के अधिकारियों ने पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया और जानकारी दिया। पेंशन विभाग के डीजीएम एस. दासगुप्ता ने कहा कि कोयला कर्मियों को पहले 2 प्रतिशत की राशि पेंशन मद के लिये वेतन से काटी जाती थी,

लेकिन अब 7 फीसदी राशि को पेंशन मद के लिये वेतन से काटी जा रही है। सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को उनका सभी बकाया का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये स्टेटमेंट बनाने में कार्मिक विभाग पारदर्शिता बरते और सभी कागजी करवाई को इस तरह भेजे की उसमें कुछ कमी ना रहे और कर्मियों को उनका सभी बकाया का समय पर भुगतान हो सके।

पेंशन समय पर चालू हो सके। वरीय प्रबंधक कार्मिक पेंशन विभाग पिनाकी चटराज ने भी सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के प्रति सहानभूति रखते हुए उनकी सभी कागजी करवाई सही ढंग से करने की बात कही। बैठक में पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम नजरुल इस्लाम, खुट्टाडीह ओसीपी के कार्मिक प्रबंधक फनिद्र सिंह समेत शशिराज और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent