Site icon Monday Morning News Network

शांतिपूर्वक मनाया गया मुहर्रम का त्योहार, सूनसान रही सड़कें

30 अगस्त 2020 इस बार कोविड 19 का असर मातम के त्यौहार मुहर्रम में भी देखने को मिला है। निगाह अंचल में जहाँ पाँच अखाड़ों का जमावाड़ा पुराने टैक्सी स्टैंड में लगता था। हर बार की भाँति इस बार यह स्थान सुनसान पड़ा हुआ था।

इस बार पहले ही निगाह 1 नंबर अखाड़ा के प्रेसिडेंट सेक्रेट्री सबे आलम ,अली हुसैन, एमडी अमजद, 2 नंबर नीचे सेंटर के गफ्फर मल्लिक, एमडी खलील, एमडी जमील 3 नंबर सब्जी पट्टी के एमडी जावेद, नुमान अस्फर खान ,4 नम्बर आज़ाद नगर के अमीर अंसारी ,रसीद अंसारी 5. नंबर भाटापारा के खलिल अंसारी, जालो अंसारी ने मिल-जुल कर सभा कर यह पहले ही निर्णय ले लिया था, की हर त्यौहार की भाँति मुहर्रम का त्यौहार भी इस बार शान्ति पूर्ण तरीके से और करोना महामारी को देखते हुए मनाना है। इसलिए इस बार हर बार की भाँति अखाड़ा ना निकाल कर अपने अपने मुहल्ले में ही अखाड़ा खेला गया।

सिर्नी फात्या भी अपने अपने मुहल्ले में ही किया गया। जो वाकई ही कबीले तारीफ है।प्रशासन ने भी इस बार चुस्ती फुर्ती दिखाई है। मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के कारण इस बार करोना महामारी के समय आज मुहर्रम का त्यौहार भी शांतिपूर्ण तरीके से निगाह अंचल में कट गया और किसी भी अप्रिय घटना का समाचार अभी तक नहीं मिला।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 30th, 2020 by News Desk Monday Morning