रानीगंज । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 80 % मतदान होने की खबर है । प्रचंड गर्मी के बावजूद भी इस रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं का लंबी कतार देखी गई .सभी उम्र के लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिली . हालांकि ईवीएम खराब होने एवं कई बूथों पर बीजेपी के एजेंट नहीं होने की भी खबर मिली . 80 वर्षीय पारुल चटर्जी अपने लड़के के साथ मतदान करने जाते दिखे वहीं अनेकों युवा वर्ग जो पहली बार यहाँ अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं उनमें भी विशेष उत्साह देखने को मिली है.
रानीगंज-गिरजपाड़ा माइनिंग इंस्टिट्यूट में स्थित 105 नंबर बुथ में ईवीएम खराब होने से 20 मिनट विलंब से वोट शुरू . रानीगंज-भाजपा द्वारा रानीगंज टाउन मंडल में 108 में 94 बूथों पर पोलिंग एजेंट दिया, मुस्लिम बहुल इलाका में मौजूद टिकिया पाड़ा ,रोनाई में पोलिंग एजेंट नहीं दे पाए।