Site icon Monday Morning News Network

क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान-सेनिटायिजर,मास्क,ग्लब्स की जद में रहा मतदान केंद्र

सालानपुर । सोमवार की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सातवें चरण बाराबनी विधानसभा में लगभग शांतिपूर्ण रहा, आकलन से विपरीत क्षेत्र के किसी भी बूथ से हिंसा की घटनाए सामने नहीं आई, सड़क पर सुबह से ही पुलिस और केन्द्रीय बल की मुस्तैदी रही, गाँव गाव, गली गली राजनीतिक दलों की झंडो से क्षेत्र सुशोभित रही । इतना ही नहीं चुनाव आयोग की सख्ती के कारण लगभग सभी बूथों पर कोविड से बचाव को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया गया था।

बूथ में प्रवेश से पहले सेनिटायिजर,मास्क,ग्लब्स दिया जा रहा था, इसके बिना किसी को भी अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी। केन्द्रीय सुरक्षा जवान दवरा भी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील किया जा रहा था ।

Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by Guljar Khan