Site icon Monday Morning News Network

पीस ऑफ इंडिया की बैठक सम्पन्न , कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए

गोमो : तोपचांची प्रखंड के होटल शान ए पंजाब में पीस ऑफ इंडिया (गैर राजनीतिक संगठन ) द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता राजू प्रसाद (प्रभारी झारखण्ड-सह राष्ट्रीय सचिव ) द्वारा किया गया ।

राजू प्रसाद ने कहा कि बैठक के माध्यम से पीस ऑफ इंडिया जो कि पूरे भारतवर्ष के 22 राज्यो में सामाजिक कार्यों से अपनी पहचान बनाकर भारतवर्ष की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन के रूप में उभरकर सामने आई है । जिसका मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में शांति का संदेश देने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है ।

बैठक के माध्यम से पीस ऑफ इंडिया के मौजूद कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यों से जुड़े अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रखी और अपनी महत्त्वपूर्ण सुझाव को एक दूसरे से साझा किया । साथ ही अगली सामाजिक कार्यों को अमलीजामा पहनाने हेतु विचार विमर्श भी किया गया । जिसमें मुख्य रूप से संगठन विस्तार पर चर्चा की गई । आने वाले ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों के बीच सेवई का वितरण करने पर भी सहमति बनी ।

बैठक में मुख्य रूप से राजू प्रसाद (प्रभारी -झारखण्ड-सह राष्ट्रीय सचिव ) सुभाष चन्द्र महतो (प्रदेश अध्यक्ष -झारखण्ड) अजय तिवारी (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष -झारखण्ड) धनन्जय प्रसाद (प्रदेश उपाध्यक्ष -झारखंड) संदीप कु गुप्ता (प्रदेश महासचिव -झारखण्ड )शकील अहमद तारा आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Last updated: जून 1st, 2019 by Nazruddin Ansari