Site icon Monday Morning News Network

रामनवमी की शांति समिति बैठक में उठा निर्दोषों पर धारा 107 का मुद्दा

peace-meeting-loyabad-dhanbad

रामनवमी उत्सव पर शांति बैठक कि अध्यक्षता करते लोयाबाद थाना प्रभारी एवं उपस्थित गणमान्य लोग

लोयाबाद:– हंगामेदार रही रामनवमी की शांति समिति की बैठक!

लोयाबादः-लोयाबाद थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी उत्सव के लिए बुलाये गए शांति बैठक में खूब हंगामा हुआ । शांति समिति के सदस्यों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने 107 के तहत नाम दिये जाने पर घोर रौष व्यक्त किया गया,पुलिस द्वारा पक्षपात पूर्वक कार्यवाही का भारी विरोध हुआ।

पाठकों को बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 19 मार्च को लोयाबाद के करीब 83 लोगों के खिलाफ धारा 107 लगा दिया गया था। जिसके तहत आरोपियों को बॉन्ड भरना होता है कि वे कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। यह एक तरह से ऐसी धारा है जिसमें यह मान लिया जाता है कि अमूक व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है और इससे शांति-व्यवस्था को खतरा है । आज के बैठक में लोगों ने कहा कि बहुत से निर्दोषों का नाम भी इस लिस्ट में डाल दिया गया है ।

आज 13 अप्रैल को लेकर थाना प्रभारी संजय चन्द्र उराँव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुआ। थाना प्रभारी ने सर्व सहमति से जय प्रकाश पांडे को अध्यक्षता का भार सौंंपा। संचालन शंकर केसरी ने किया।

लोगों ने कहा कि हमलोग वर्षों से हर परिस्थिति में दिन-रात एक कर थाना को सहयोग करते आ रहे हैं . आज इसी का ईनाम हमलोगों को मिला है। लोगों ने आगे कहा जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है , उनलोगों का नाम 107 में नहीं आना ,यह जाँच का विषय है।

थाना प्रभारी के अश्वासन के बाद सभी शांत हुए, उसके बाद ही शांति समिति की बैठक की कार्यवाही शुरू हुई

सभी ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं, सलाह और सुझाव से थाना प्रभारी को अवगत करवाया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र से आये शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए रामनवमी का पर्व सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का अपील किये। उन्होंने लोक सभा चुनाव को देखते हुए लोगों से विशेष चौकसी बरतने की बात अपील किये। उन्होंने अफवाह पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही,

पुलिस उपद्रवियों ,शराबियों से शक्ति से निपटेगी

शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी को जिस तरह से होली शांतिपूर्ण संपन्न हुई वैसे ही रामनवमी पर्व शांतिपूर्णवक संपन्न होने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिये।

मौके पर रवि चौबे,सुनील पांडे, पार्षद नंदुलाल सेनगुप्ता,मनोज मुखिया, हरिकेश यादव,मुन्नना यादव,बिरेन्द्र पासवान, मानस चटर्जी,राजेंद्र पासवान, चाँद खान,शिव शंकर प्रसाद, बिरजू नोनियाँ, अनवर मुखिया, गणेश साव,दिनेश रवानी,अजित पासवान सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2019 by Pappu Ahmad