Site icon Monday Morning News Network

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई, शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्णय लिया गया

लोयाबाद।लोयाबाद थाना में होली के मद्देनजर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने किया। दो मिनट का मौन रख दिल्ली में दंगे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मुख्य रूप से होली में हुड़दंगीयो पर नजर रखने एवं अश्लील गानो पर रोक लगाने की बात कही गई । बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्णय लिया गया ।

अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन हुड़दंगीयो पर काबू पाने के लिए विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगी। मनचलो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी , सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेंगी। पुलिस इसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी। किसी भी विषम परिस्थिति में सीधे पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल नंबर 9431706397 पर सूचित करे। पुलिस तत्काल कार्यवाही कर आपकी हर संभव मदद करेगी।

बैठक में मुख्य रूप से मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम राजकुमार महतो एसआई दिवाकर वर्मा मो० शमी एएसआई सोमा उरांव बी उरांव असलम मंसूरी राजकुमार महतो जयप्रकाश पाण्डेय विजेन्द्र पासवान मानस चटर्जी पार्षद नन्द दुलाल सेनगुप्ता रवि चौबे हरिकेश यादव सोहन महतो अवधेश सिंह मनोज मुखिया सुनील पाण्डेय प्रदीप गुप्ता राजू नोनिया मिस्टर खान संतोष महतो दिनेश दिवान दिनेश रवानी जेडी शुक्ला आदि शामिल थे ।

Last updated: मार्च 1st, 2020 by Pappu Ahmad