Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, जिला पुलिस ने जारी किए कई दिशा निर्देश

लोयाबाद थाना परिसर में रविवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की  गई। बैठक में जिला पुलिस द्वारा कई  दिशा निर्देश जारी किए गए जिसे शांति समिति के सदस्यों को बताया गया। साथ ही पुलिस ने कहा कि मोब लॉन्चिंग के मामले में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। इसकी सूचना पुलिस को जरूर दिया जाय।

पुलिस ने अनुमति  पूजा कमिटी को फायर सर्टिफिकेट, सीसीटीवी कैमरा, बिजली लाईंट की उचित व्यवस्था, वोलेन्टियर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । उन्होंने प्रतिमा विसर्जन की तिथि और समय व रूट निर्धारित कर पूर्व सूचना देने की बात कही ।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्दुआडीह अंचल निरीक्षक हरि शंकर सिंह व लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने त्यौहार में किसी भी तरह कि गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने कि अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों व मनचलों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

फायर सर्टिफिकेट, सीसीटीवी कैमरा, बिजली लाईंट की उचित व्यवस्था, वोलेन्टियर आदि की वयवस्था करने का निर्देश दिया । उन्होंने प्रतिमा विसर्जन की तिथि और समय व रूट निर्धारित कर पूर्व सूचना देने की बात कही ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्दुआडीह अंचल निरीक्षक हरि शंकर सिंह व लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने त्यौहार में किसी भी तरह कि गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने कि अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों व मनचलो से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

क्षेत्र के दुर्गामंदिर परिसर में विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रूप से महिला व पुरुष बल की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में सीधे लोयाबाद थाने के 9431706397 नंबर पर संपर्क करे, पुलिस फौरन आपकी समस्या का समाधान करेगी । बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस से उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

बैठक में बिजेंद्र पासवान,पार्षद नन्दू दुलाल सेनगुप्ता, पार्षद महावीर पासी,भाजपा नेता प्रकाश नोनिया असलम मंसुरी, राजकुमार महतो,देवनारायण विश्वकर्मा,सोहन महतो, रवि चौबे, मानस चटर्जी, हरिकेष यादव, मनोज मुखिया, सुनील पाण्डेय,राणा प्रताप चौहान,अवधेश सिंह,राजू नोनिया, विनोद पासवान, रौशन पासवान, विभूति सिंह,प्रदीप गुप्ता,गणेश साव आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by Pappu Ahmad