Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम पर्व को लेकर लोयाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मुहर्रम पर्व को लेकर लोयाबाद थाना परिसर में रविवार शांति समिति की आयोजित बैठक में मॉब लिंचिंग का मुद्दा छाया रहा। पुलिस का कहना था कि भीड़ हिंसा को बढ़ावा न दें। अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह के मामले हो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

मुख्य रूप से उपस्थित केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह ने कहा कि अगर कोई घटनाएं होती हैं तो चिन्हित व्यक्ति के ही नाम आवें न कि, गाँव दूसरे लोगों को इसमें घसीटा जाए।

बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने त्यौहार को मिल जुलकर सौहार्दपूर्वक भाई चारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव ने कहा कि त्यौहार में सजगता बरतना सबसे महत्त्वपूर्ण है ।

उन्होंने किसी भी तरह कि गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने कि अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। साफ सफाई लाईंट लगवाने एवं मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी चर्चाएं हुई।

मौके पर जयप्रकाश पाण्डेय पार्षद महावीर पासी मुस्लिम कमिटी महामंत्री असलम मंसुरी पूजा कमिटी के सचिव विजेन्द्र पासवान राजकुमार महतो मानस चटर्जी मनोज मुखिया राजू नोनिया मिस्टर खान सुनील पाण्डेय बिरेन्द्र शर्मा अवधेश सिंह,बीएन पाण्डेय, गुलाम जिलानी, रंजीत साहनी, रौशन पासवान, शंकर केसरी, कारू गुप्ता, गोरा नोनिया आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2019 by Pappu Ahmad