Site icon Monday Morning News Network

हिंदुओं का मुख्य त्यौहार होली और मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात को लेकरशांतिसमिति की बैठक, आगामी 20 मार्च को लायंस क्लब इंटरनेशनल चुनाव को लेकर बड़ी सरगर्मी

रानीगंज । हिंदुओं का मुख्य त्यौहार होली और मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात को लेकर रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारियों की तरफ से सीताराम जी भवन में शांति बैठक की गयी। बैठक में सभी को एक साथ मिलकर पर्व मनाने की नसीहत दी गयी। मौके पर थाना प्रभारी सुदीप्त दासगुप्ता ने कहा कि थाना क्षेत्र के लोग शांति और सद्भाव के साथ आपस में मिलजुलकर दोनों त्यौहार मनाकर मिसाल कायम करें, क्षेत्र के लोग अमन पसंद हैं। सभी तरह का भेदभाव भुलकर त्यौहार मनाएं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त जारी रखेगी, असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी। उन्होंने त्यौहार में अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील की, शांति बैठक कार्यक्रम में एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडे, पंजाबी मोड़ फाड़ी आइसी, बल्लभपुर फाड़ी प्रभारी,फायर ब्रिगेड प्रभारी,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आगामी 20 मार्च को लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 सी 3 का चुनाव को लेकर , सदस्यों में सरगर्मी तेज

रानीगंज /आगामी 20 मार्च को लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 सी 3 का चुनाव को लेकर डिस्ट्रिक्ट के लायंस क्लब के सदस्यों में सरगर्मी तेज हो गई है। यह चुनाव इस वर्ष तारापीठ में होने जा रही है। प्रावधान है के उप जिलापाल के चुनाव के साथ-साथ जिला पाल का चुनाव की जाती है। पिछले उप जिलापाल को ही जिला पाल के पद पर सुशोभित करने की परंपरा रही है लेकिन उन्हें भी बहुमत हासिल करनी पड़ती है।


इस बार के चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी आसनसोल लायंस क्लब इस्ट के अनुभवी सदस्य डॉक्टर नवरून गुहा ठाकुरता को प्रार्थी बनाई गई है। वहीं दूसरी ओर लायंस क्लब ऑफ बर्द्धमान सेंट्रल के सदस्य जयंत पाइन प्रार्थी है। संयोजन कर्ताओं की ओर से जोन चेयरमैन मनजीत सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में कुल 32 क्लब के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी वार्षिक अधिवेशन होने जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से 2 वर्ष अधिवेशन स्थगित रहा। इस अधिवेशन में इस जिला के श्रेष्ठ का लोगों को श्रेष्ठ सदस्यों को पुरस्कृत की जाती है। एवं आने वाले दिनों में लायंस क्लब इंटरनेशनल का योजना क्या है सेवा के क्षेत्र में क्या परिवर्तन हुई है और हम लोगों को सेवा मूलक कार्य कैसे करनी है इन सब की जानकारी दी जाती है मिलन समारोह भी की जाती है।

Last updated: मार्च 14th, 2022 by Raniganj correspondent