Site icon Monday Morning News Network

झरिया थाना के प्रांगण में होली पर्व और सबे बारात पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक

झरिया। झरिया थाना के प्रांगण में होली पर्व और सबे बारात पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें की बतौर मुख्य अतिथि सिन्द्री एसडीपीओ अभिषेक कुमार मौजूद रहे और साथ ही साथ मुख्य रूप से झरिया थाना प्रभारी पंकज झा, झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा मौजूद थे इस दौरान झरिया शान्ति समिति के सदस्य समेत कई गणमान्य लोगों ने बहुत ही हर्षो-उल्लास के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए होली मिलन समारोह मनाया । इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और होली की बधाई भी दी। जिसके बाद झरिया थाना प्रभारी ने लोगों से शान्ति पूर्वक होली पर्व मनाने को लेकर अपील भी किए,शान्ति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि होली के दौरान प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगी।

डी जे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा वहीँ पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों, व असामाजिक लोगों,और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखेगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो। झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलाये अगर किसी तरह की कोई भी परेशानी हो तो तुरंत ही झरिया पुलिस से संपर्क करे इसके लिए झरिया प्रशासन सदैव तैयार रहेगी शांति समिति की बैठक में पहुँचे लोगों ने सड़क जाम के साथ-साथ पानी, बिजली आदि समस्याओं को भी उठाया. जिस पर अमल करने की बात कही गई वहीँ सबे बारात पर्व को लेकर भी कई प्रबुद्धओं ने अपनी राय रखी और सबने मिलकर यह दोनों पर्व साथ मिलकर मनाने की बात कही।

इस मौके पर मुख्य रूप से वीरेन्द्र बर्मन, फ़ैज़ अहमद , अशोक बर्णवाल ,मोहशीन खान , सपन मजूमदार , सुल्तान हुसैन और भी कई सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 11th, 2022 by Arun Kumar