बोर्रागढ़ थाना में होली पर्व और सबे बारात पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक रक्खी गई जिसकी अध्यक्षता बोर्रागढ़ के व पी प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा किया गया।
इस मौके पर होली पर्व शान्ति ढंग से मनाने को लेकर कई तरह की बातों को थाना प्रभारी और शान्ति समिति के द्वारा रक्खा गया, अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व सामाजिक भाईचारे का एक मुख्य त्यौहार हैं और हमसब मिल जुल कर इस पर्व को मनाएंगे किसी भी तरह से आपस में लड़ाई और झगड़ा ना हो उसपर भी ध्यानपूर्वक नजर रक्खी जायेगी, कोई भी हुड़दंग ना करें किसी को भी विधि व्यवस्था व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का अधिकार नहीं हैं।
इस बार होली और सबे बारात का पर्व एक साथ ही हो रहा हैं और यह संयोग बहुत दिनों के बाद मिला हैं तो हमसब इस पर्व को एक दूसरे के साथ हंसी और खुशी पूर्वक मनाये इस मौके पर समाज के कई प्रबुद्ध लोगों ने अपनी-अपनी राय भी थाना प्रभारी के समक्ष रखी शान्ति समिति की ओर से पार्षद शैलेन्द्र सिंह, जटाशंकर सिंह, घनश्याम महतो, मुख़्तार खान, जुमराती मियां, नीलू देवी आदि मौजूद थे।