जोड़ापोखर। रविवार को जोड़ापोखर थाना परिसर में ईद उल मिलाद उन्नबी को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने तथा संचालन किशोर कुमार ने किया। अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि ईद उल मिलाद उन नबी में किसी भी तरह का जूलूस नहीं निकाला जाएगा तथा सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के तहत ईद उल मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी व किसी भी तरह का भ्रम तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शांति, सादगी और शौहर्द तरीके से ईद उल मिलाद उन नबी पर्व को मनाए।
बैठक में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला, डीगवाडीह, रमजानपुर, बरारी, भागा, बड़कीटांड, जीतपुर मस्जिद कमिटी शामिल हुए तथा जूलूस ना निकालने और भीड़ नहीं लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान जोड़ापोखर थाना के एस आई सुमन सिंह, शिव कुमार, प्रजापति ,मनोज लकड़ा,दया मणि अन्य थे।